मंगलायतन विश्विद्यालय द्वारा एक दिवसीय विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
दिनांक 6/10/2023 को मंगलायतन विश्विविद्यालय के विधि संकाय में अध्ययन रत, बी.ए. एल.एल.बी. ,बी.कॉम. एल.एल .बी. एवं एल.एल.बी.तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए,मंगलायतन विश्विद्यालय के उप कुल पति के.आर.यस संबिस्वा रॉव एवं प्रो वॉइस चांसलर श्री मति विनीता सलुजा जी के मार्गदर्शन एवं विधि संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज प्रकाश राय जी के कुशल निर्देशन में"प्रक्टिकल ट्रैनिंग इन एडवोकेसी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ,उक्त कार्यशाला का उद्देश्य विधि के छात्रों को वकालत के व्योहरिक ज्ञान से अवगत कराना था, उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ख्याति लब्ध अधिवक्ता श्री परिमल चतुर्वेदी जी, उपस्थित हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलित किया गया, दीप प्रज्वलन उपरांत विधि संकाय के विभागध्यक्ष श्री नीरज प्रकाश राय एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री ऐश्वर्य शर्मा द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे श्री परिमल चतुर्वेदी जी का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शॉल एवं श्री फल भेंट कर किया तदुपरांत श्री चतुर्वेदी जी ने क्रिमनल एंव सिविल कसो की बारीकियों को बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया, कार्यक्रम के अंत मे श्री ऐश्वर्य शर्मा जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया , कार्यक्रम का संचालन उक्त आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में विधि संकाय में कार्यरत सहायक प्राध्यापक कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमारतिवारी,श्रीमति सृष्टि सोनी, शिवांगी चौहान, डॉ पूजा अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक श्री ऎश्वर्य शर्मा जी का रहा।।
साभार
डॉ प्रदीप कुमार तिवारी
सहायक प्राध्यापक
मंगलायतन विश्व विद्यालय