प्रदीप कुमार तिवारी का जन्म 26 जनवरी सन् 1975 में कटनी जिले के अन्तंर्गत ग्राम खिरबा में हुआ, आपकी प्रारभिंक शिक्षा कटनी शहर में स्थित सेंटपाॅल हायर सेंकन्ड्री विद्यालय में हुई, इसके उपंरात आपने सन् 1996 में एस.एन.एस कालेज कटनी से बी.कॉम किया और वर्ष 1998 में आपने नागपुर विश्वविद्यालय से मास्टर आफ ईन्डस्ट्रीयल रिलेशल एण्ड पर्सनल मेंनेजमेंट (एम.आई.आर.पी.एम) की उपाधी प्राप्त की, इसके पश्चात आपने कटनी संजय गांधी विधि महाविद्यालय से एल.एल.बी की उपाधि प्राप्त की और सन् 2002 से अपने पिता के साथ कटनी जिला एवं सत्र न्यायालय में विधि व्यवसाय में जुट गऐ, वर्ष 2007 में आप व्यक्तीगत कारणो के चलते भोपाल चले गऐ और वहा पर चित्रांश महाविद्यालय में अध्यापन कार्य किया, उसी दोरान आपने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से सम्ंबधता प्राप्त वी.एन.एस महाविद्यालय से एम.बी.ए (पार्ट टाईम ) की उपाधी प्राप्त की इसी दोरान आपने सन् 2012 में आई.आई.एम इदौर से त्री मासिक एफ.डी.पी प्रोगराम किया, सन् 2013 में आप पुनः कटनी आ गए और अपने पिता श्री हरिप्रसाद तिवारी के साथ विधि व्यवसाय में जुट गए, वर्ष 2016-17 मेें आपने नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी भोपाल से साइबर लाॅ में डिप्लोमा हसिल किया तथा 2017-18 में रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वद्यालय से एल.एल.एम की उपाधी प्राप्त की, आपने साइबर क्राइम, हयूमन रिसोर्स मेंनेजमेंट तथा कम्पंनी लाॅ आदि विषय पर शोध पत्र लिखे है जो कई राष्ट्रीय तथा अन्तंरराष्ट्रीय जनरलो में प्रकाशित हो चुके है।