में आज अतयंत प्रसन्न एवं अभिभूत हु ,की रिगी प्रकाशन खन्ना द्वारा,मुझे ब्लॉग लेखक के रूप में एक मंच प्रदान किया जा रहा है , यह एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा लेखक अपने विचारो को अभिव्यक्त कर सकता है जो समाज एवं आम लोगो के लिए हितकर हो ,में भी आपको एक विधि ब्लॉग लेखक के रूप में कानून से सम्बंधित ब्लॉग का प्रकाशन नियमित रूप से करता रहुगा ,वर्तमान समय में आम जन मानस को कानून की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वो अपने हितो को संरक्छित कर सके, हालही में माननिये सर्वोच्च न्ययालय ने अधिवक्ताओ से अनुरोध किया है की वे आम जनमानस को मुफ्त कानूनी जानकारी और सहायता प्रदान करे ,इसी तारतम्य में आप सभी की जानकारी हेतु साइबर वधि ,पारिवारिक विधि ,सिविल लॉ , अपराध विधि ,संपत्ति विवाद तथा पराक्रम साध्य अधिनियम ,तथा अन्य विषयो से सम्बंधित लेख का प्रकाशन अपनी वेबसाइट पर नियमित रूप से करुगा ,जहा तक मेरे परिचय का सम्बन्ध है वह आप साइड पर देख सकते है ,आशा करता हु की आपको मेरा कार्य पसंद आएगा आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन का आकांछी !
आपका
प्रदीप तिवारी अधिवक्ता
कटनी जिला कटनी
मोबाइल -7879578306