Wednesday, July 10, 2019

Internet And E-Banking Smadhan By Pradeep Tiwari

Price: 350/-
वर्तमान समय में कंप्यूटर तथा मोबाइल का उपयोग आम व्यक्तियों द्वारा नियमित करने के साथ साथ बैंकिंग व्यवस्था में भी ई-बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग आम जनता द्वारा बहुतायत में किया जा रहा है, वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा सन 2016 में नोटबंदी की गई जिसमे 1000 रुपए  तथा 500 रुपए के नोटों का सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव लेन-देन (विनमय) करने के लिए बंद कर दिया गया। यह व्यवस्था सरकार द्वारा इसलिए की गयी की डिजिटल लेन देन को आम जनता में लोकप्रिय बनाया जा सकें। वर्तमान में लगभग 35 प्रतिशत भारतीय डिजिटल माध्यम से लेन देन कर रही है। उक्त पुस्तक में लेखक द्वारा पुस्तक के प्रथम भाग में कंप्यूटर क्या है। यह कैसे कार्य करता है तथा इसका उपयोग आम जनता किस प्रकार कर सकती है, इसको विस्तार से समझाया गया है। पुस्तक का द्वितीय भाग में मुद्रा तथा बैंकिंग के बारे मे विस्तार से समझाया गया है। इसके आलावा भारत में रिजर्व बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग व्यवस्था के बारे में क्या नियम बनाये गये है तथा  साथ में पेमेंट सेटेलमेंट सिस्टम को भी आसान भाषा में समझाया गया है इसके आलावा भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई पेटीएम तथा भीम एप भुगतान व्यवस्था को समझाया गया है।


ISBN: 9789386447807

Publication: Rigi Publication

Pages: 292

Size: 8.5" x 5.5"

Language: Hindi



Book Availability:



ORDER BY SMS/Whatsapp/CALL: 9465468291.


SMS "Internet And E-Banking SMADHAN” ALONG WITH YOUR NAME & ADDRESS AT 9465468291.