आप सभी कटनी नगर वासियो को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की , दिनांक 14।11।2021 को कटनी शहर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में मेगा विधिक सक्छ रता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में आज दिनाक 12।11।2021 को कटनी जिला विधिक प्राधिकरण के कॉन्फ्रेंस हॉल में माननीय अतरिक्त जिला एवं सत्र न्याय धीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार नोटिया जी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिमसें विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर एवं पैरा लीगल वोलेंटियर तथा बड़ी संख्या में समाज सेवी ,एवं पत्र कार मौजूद थे।
मीटिंग केे दौरान श्री नोटिया जी ने बताया कि दिनांक 14।11।2021 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्यामा चरण उपाध्याय जी केे कुशल मार्गदर्शन में फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड काटनी में विधिक सक्छ रता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै,जिसमे आम जन मानस को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी साथ ही सुबह ज्ञारह बाजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा ।मीटिंग के दौरान विधिक सेवा प्राधिकण के सचिव महोदय ने आगे यह भी बताया कि ,ग्वालियर बेंच उच्च न्यायालय के द्वारा रिट याचिका क्रमांक 7203/2018 मेवा लाल विरुद्ध मध्य प्रदेश शाषन में गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण को दिशा निर्देश जारी किए है, जिसके अन्तर्गत शासन की चलने वाली योजनाओं में अगर किसी लाभार्थी को लाभ नहीं दिया जाता और उसका हक छीन लिया जाता है,तो वह सिधा विधिक सेवा प्रधिकरण में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से शिकायत कर सकता है, शिकायत करने पर हितग्राही की समस्या का तुरंत निराकरण किया जयगा ओर उसकी द्वारा की गई शिकायत को याचिका ही समझा जाएगा और उच्च न्यायालय इस शिकायत पर स्वयं सज्ञान ले सकती है, तत संबंध की जानकारी भी आयोजित मेगा शिविर में दी जाएगी , अत: आप सभी नगर वासियों से निवेदन है भारी संख्या में अपने साथियों सहित पहुंच कर शिविर को सफल बनाय ,साथ ही इस शिविर में स्टाल लगाकर बिजली के बिल संबंधी समस्याओं और उपभोक्ता कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा ,अत: ग्रामीण जनो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मै पहुंच कर शिविर का लाभ प्राप्त करे ओर शिविर को सफल बनाए।
धन्यवाद
साभार
प्रदीप कुमार तिवारी(अधिवक्ता)
पैनल अधिवक्ता
विधिक सेवा प्राधिकरण
7879578306