Tuesday, April 4, 2023

Madhav university organized two days professional training programme in advocacy.


माधव विश्वविद्यालय  के विधि संकाय  द्वारा दो दिवसीय प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम इन एडवोकेसी  पर कार्यशाला का आयोजन किया गया 


 दिनांक 24/3/2023को माधव विश्वविद्यालय के विधि संकाय में प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम इन एडवोकेसी के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मूट कोर्ट परिसर में किया गया, उक्त कार्यशाला के प्रथम दिन अधिवक्ता शोएब पठान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए, मुख्यथिति के रूप में विश्व विद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर कमलेश उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉक्टर दिलीप उपाध्याय जी की, विशिष्ट अथिति के रूप में डॉक्टर विद्या शक्तावत डीन अकादेमिक संकाय एवम कुल सचिव भुवनेश चतुर्वेदी जी उपस्थित हुए, कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम सरस्वती वंदना के पश्चात हुआ, विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मीनू शर्मा दायमा एवं  विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, तदुप्रांत विश्विद्यालय के प्रो वाइसचांसलर ने अपने उद्बोधन में कहा की विधि व्यवसाय एक चुनौती पूर्ण कार्य है,जिसे धैर्य से सीखा जाना चाहिए साथ उन्होंने ने बताया की विधि के विद्यार्थियों को जीवन में अनेक अवसर प्राप्त होते है,एक विधि का विद्यार्थी सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बन सकता है, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉक्टर डी,के, उपाध्याय ने बताया की विधि व्यवसाय में विद्यार्थी तभी तरक्की कर सकता है,जब वह केस की अच्छे से तयारी करे एवम फोजदारी मामले की  धराय है, उनको बारीकी से पढ़े, पढ़ने से ही एक विधि का विद्यार्थी अच्छा वकील बन सकता है,उद्बोधन उपरांत विधिवत  कार्यशालाका आयोजन हुआ जिसमें मुख्यवक्ता श्री शोएब पठान जी ने अधिवक्ता आबूरोड, विद्यार्थियों को फौजदारी मामले की पैरवी किस प्रकार की जाती है व्याख्यान दिया, जिसके अंतर्गत उन्होंने 304 बी भारतीय दण्ड विधान के प्रकरण का उदहारण देकर जमानत की पूर्ण प्रक्रिया को समझाया , जिसके अंतर्गत उन्होंने अधिवक्ता पत्र किस प्रकार तयार किया जाता है, साथ ही जमानत के पेपर किस प्रकार तयार किए जाते है, बताया।।भोजन उपरांत पुनः कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता द्वारा विधि व्यवसाय की बारीकियों को समझाया गया, कार्यशाला के दूसरे दिन आबू रोड जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत प्रख्यात अधिवक्ता श्री मति दुर्गेश शर्मा प्रमुख वक्त  रुप में उपस्थित हुई , उन्होंने सिविल प्रक्रिया सहिता की बारीकियों को समझाया साथ ही महिला अपराधों के विभिन्न प्रावधानों को उन्होंने बखूबी समझया , उक्त कार्य क्रम में प्रो वइस चांसलर डॉ रणदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ,कार्यक्रम का संचालन मूट कोर्ट प्रभारी एवं कार्यशाला समन्व्यक डॉ प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया , कार्यक्रम सफल बनाने विधि विभाग में कार्यरत समस्त प्रध्यापको एवं विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही 

साभार 
डॉ प्रदीप कुमार तिवारी 
सहायक प्राध्यापक 
माधव विश्वविद्यालय