विधिक सहायता परिसर कटनी में पैनल लॉयर एवं पैरा लीगल वोलेंटियर के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित ।।
आज दिनांक 9।7।2022 को विधिक सहायता कार्य यालय जो जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी में इस्थिति है में,विधिक सहायता पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वोलेंटियर के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाल का आयोजन किया गया जिसमें परिवार न्यायालय कटनी के प्रधान न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिंह मुख्य वक्ता एवं मुख्य ट्रेनर के रूप में शामिल हुए ।प्रशिक्षण कार्यक्रम की विषयवस्तु थी मध्यस्थता के द्वारा लंबित प्रकरणों का निराकरण कैसे किया जाय जिसमे उन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 320 का जिक्र करते हुये बताया कि किन अपराधों के संबंध में मध्यस्थता करायी जाती है और अधिवक्ता किस प्रकार काउन्सलिंग कर मध्यस्थता द्वारा प्रकरण का निराकरण कर सकते है, साथ ही उन्होने बताया कि परिवार न्यायालय के अंतर्गत लंबित सभी मामलों को समझौते के आधर निराकृत किया जा सकता है, अगर दोनों पक्छ राजी हो तो , उन्होंने पक्छ कारो को मध्यस्ता के लिये किस प्रकार राजी किया जाय इसका तरीका भी बताया ,प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत ज्ञान वर्धक रहा , कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी श्री चंसोरिया जी , वरिष्ट अधिवक्ता अरुण मिश्रा,अधिवक्ता प्रदीप तिवारी , श्री निवास पांडेय , मिना सिंह बघेल, अधिवक्ता साकिर खान वरिष्ट अधिवक्ता श्री राजेश लखेरा जी,अधिवक्ता श्री शुक्ला जी, अंजुलता तिवारी, एव पैरा लीगल वोलेंटियर उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत मे विधिक सहयता अधिकारी श्री चंसोरिया जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
साभार
प्रदीप तिवारी
अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय काटनी