नव वर्ष सन्देश
नव वर्ष की नई सुबह हो ,जिंदगी और सरल हो।
अपनों से मिले प्यार ,हो न कोई उदास।
बने बिगड़े काम मिलजाए खुशिया अपार।
सब रखे यही ध्यान न करे किसी का दिल उदास।
हर दिन होये होली दिवाली यही मनोकामना नववर्ष में हमारी।
. स्वरचित पंगतियो के साथ नूतन वर्ष की प्रदीप तिवारी अधिवक्ता की और से हार्दिक शुभकामनाय।
.