कटनी अभियोजन कार्यालय में अभियोजन दिवस कार्यक्रम हरसोल्लास से मनाया गया ।।
दिनांक 8 /6/2022 अभियोजन मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार कटनी अभियोजन कार्यालय जो कटनी में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थिति है, में अभियोजन दिवस गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया, कार्य क्रम में अतरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सूर्य प्रकाश शर्मा मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे, साथ मे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री चौहान साहब ,श्री रजनीश सोनी शासकीय अभि भाषक विशिष्ट अथिति के रूप में विराजमान थे, मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों के स्वागत उपरांत सर्वप्रथम जिला अभियोजन अधिकारी श्री हनुमन्त शर्मा जी ने अभियोन कार्यलय कटनी द्वारा पीड़ित पक्छ की किस प्रकार सहायता की जा रही है विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रावधानों का वर्णन करते हुए बताया कि अभियोजन किस प्रकार पीड़तों की सहायता कर सकता है, साथ ही उन्होंने बताया कि जबतक समाज के अंतिम तबके के व्यक्ति को न्याय नही मिलता तबतक गांधी जी का सपना साकार नही हो सकता,मुख्य अथिति श्री सूर्य प्रकाश शर्मा ने अपने संछिप्त उदबोधन में अभोजन के कार्यो की सराहना की , सभा को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया,तत्पश्चात अधिवक्ता प्रदीप तिवारी ने अपने काव्य पाठ के माध्यम संविधान की महत्ता एवं वर्तमान समय मे पीड़ित को न्याय दिलाने में अभियोन की भूमिका पर प्रकाश डाला, उक्त कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन अतरिक्त अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेंद्र तिवारी जी द्वारा किया गया ,आभार प्रदर्शन श्री आशुतोष दिवेदी अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया, सभा मे नारायण तिवारी , हिमांशू उरमलिया,शासकीय अभिभाषक एवं राजीव अग्निहोत्री वरिष्ट अधिवक्ता अधिवक्ता रिमझिम बनर्जी उपस्थित थी,एवं कटनी पुलिस में कार्यरत अन्वेषण अधिकारी एवं अन्य गण मान्य नागरिक भी उपस्थित थे अंत मे उपस्थित सभी अभियोन अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय दिलाने का संकल्प लिया
साभार
प्रदीप तिवारी (अधिवक्ता)
जिला एवं सत्र न्यायालय
कटनी
7879578306